जमशेदपुर : आजसु पार्टी के छात्र नेताओं ने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी से उनके कार्यालय में पहुंचकर मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान आजसु पार्टी के छात्र नेताओं ने विधायक से कहा कि उनके अच्छे व्यवहार और क्षेत्र में किया जा रहे विकास कार्य से वह सभी प्रभावित है और विधायक के नेतृत्व में और उनके साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए कार्य करना चाहते हैं. इसके बाद विधायक मंगल कालिंदी ने सभी छात्र नेताओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल करवाया और झारखंड मुक्ति मोर्चा में उनका स्वागत किया. आजसू छात्र मोर्चा के कॉलेज अध्यक्ष आशुतोष कुमार, छात्र मोर्चा के कोल्हान उपाध्यक्ष आकाश सिंह, छात्र मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित केसरी, जिला उपाध्यक्ष युवराज सिंह और जिला उपाध्यक्ष सूर्यकुमार आदि विधायक के समक्ष झामुमो में शामिल हुए।
Advertisements