जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने बिस्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों से बात की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से संवाद कर उनकी कुशल-क्षेम भी जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वे जनता के हित में कार्य करने के लिए सदैव उपलब्ध और उपस्थित रहेंगे। सांसद की इस पहल से लोगों को अपनी समस्याएं बताने और उनका समाधान पाने का अवसर मिला। इससे जनता और सांसद के बीच संवाद और विश्वास की भावना बढ़ी है।