जमशेदपुर : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन में आयोजित रक्तदान शिविर में मुझे सम्मान मिला इसका दुख भाजपा कार्यकर्ता को नहीं एक विशेष गुट को हो रही है । गुटबाजी के कारण ही लगातार दूसरी बार झारखंड में भाजपा सरकार नहीं बना पाई पर फिर भी कुछ लोग इतने महत्वाकांक्षी हो चुके हैं की उन्हें पार्टी से मतलब नहीं सिर्फ अपना निजी लाभ लेने में लगे हुए हैं।

मेरे नाना स्वर्गीय कमला कांत तिवारी ने जनसंघ काल से पार्टी को सीचने का काम किया है वो बताते थे कि आज की राजनीति बहुत आसान हो गई है हमने बूथ लिस्ट भी हाथो से लिखकर घर घर तक पहुचाने का काम किया है जिसका मलाई आज के नेता खा रहें है ।
2013- 2016 तक मैं ख़ुद भाजयुमो का जिला मीडिया प्रभारी था जिला अध्यक्ष बदलते ही पूर्व मीडिया प्रभारी को सक्रिय सदस्यता नहीं दी जाती है वो किसके दिशा निर्देशों पर हुआ था ए बताए मुझे तब इन्हें पार्टी का आदर्श याद नहीं आया उस वक्त लगा की सागर को पार्टी से दूर करना जरूरी है जो सागर 18 वर्ष में जिला मीडिया प्रभारी बन गया उसका राजनीति सफ़र कितना लंबा होगा इसका डर सता रहा था।
तब फिर भी मुझे 2019 में लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने जिम्मेदारी मिला जिसे मैंने स्वीकार कर मोदी जी के लिए काम किया ताकि देश सुरक्षित हाथों मे रहे और 2024 में भी मैंने भाजपा का ही साथ दिया है फिर भी कुछ लोग जिनके भीतर प्रतिभा नहीं है वो नहीं चाहते हैं की कोई प्रतिभा वाला नेता पार्टी में शामिल हो ताकि उनका राजनीति सुरक्षित रह सकें।
2019 में जब प्रधानमंत्री का सबसे प्रिय कार्यक्रम (युवा संसद) का आयोजन हुआ और जमशेदपुर लोकसभा से चुनकर में दिल्ली भाग लेने गया था उस वक्त कार्यक्रम से लौटने पर देशभर में भाजपा ने अपने युवा सांसदों का सम्मान किया. पर जमशेदपुर महानगर और विधायक ने एक सम्मान में एक गुलाब का फूल तक देना उचित नहीं समझा और अपने प्रधानमंत्री तक को नकार दिए हो वो लोग ख़ुद को भाजपाई बता रहे हैं।
लगातार सोशल मीडिया पर देख रहा हूँ की जो विरोध कर रहे है वो लोग युवा मोर्चा के पदाधिकारी है फिर भी कल के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं दिखे और ए बताता है वो पार्टी और प्रधानमंत्री जी से कितना प्रेम करते हैं ।मैं प्रदेश अध्यक्ष से मीडिया के मद्धम से आग्रह करूँगा की युवा मोर्चा के कार्यक्रम वो भी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में जो भाग नहीं लिए और पार्टी द्वारा घोषित जिला अध्यक्ष का सहयोग नहीं करते हैं वैसे लोगो पर पार्टी करवाई करे । जिला अध्यक्ष सुधांसु ओझा और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा दूरदर्शी नेता है उन्हें पता है पार्टी किसके हाथों में सुरक्षित होगी इसलिए उन्होंने पार्टी के हित में सोचते हुए विरोधी को भी पार्टी का सम्मान दिया है और ए बताता हैं की उनका हृदय बहुत बड़ा है जो एक बड़े नेता का होना चाहिए।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान मेरे हृदय में हमेशा रहेगा और उनके लिए आयोजित कार्यक्रम में हमेशा उपस्थित रहूँगा जिन्हें विरोध करना है करते रहे मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।



