जमशेदपुर : हिंदू जागरण मंच के संरक्षक नवलेश कुमार ने अब तक कुल मिलाकर 17 बार प्लेटलेट और 19 बार रक्तदान कर चुके हैं. श्री नवलेश ने कहा कि मेरे एक छोटे से प्रयास से अगर किसी को नया जीवन मिल जाए तो ऐसा में मरते दम तक करता रहूंगा. समय समय पर ये रक्तदान और प्लेटलेट देना एक नशा सा हो गया है. समाजसेवा के लिए इस तरह का नशा मैं हमेशा करता रहूंगा।
Advertisements