जमशेदपुर : जमशेदपुर साकची स्थित एमएनपीएस स्कूल परिसर में शनिवार को राजस्थान के कोटा में आईआईटी जेईई, मेडिकल व ओलम्पियाड जैसे परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने वाली नामचीन संस्थान बंसल क्लासेज की नई शाखा का उद्घाटन किया गया. नई शाखा का विधिवत उद्घाटन कोटा बंसल क्लासेस के निदेशक श्री समीर बंसल, एकेडमिक डायरेक्टर रवि प्रताप सिंह, एचआर श्री स्पर्श द्विवेदी, संस्थान के बिहटा व जमशेदपुर शाखा के प्रबंध निदेशक मनीष सिंह, इनकम टैक्स के पूर्व कमिश्नर श्वेताभ सुमन, एमएस ग्रुप ऑफ कंपनी चेयरमैन विनय कुमार सिंह व एमएनपीएस ट्रस्ट के सचिव डॉ डीपी शुक्ला ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किए।
मौके पर समीर बंसल ने कहा कि कोटा के अलावे अब जमशेदपुर में भी रहकर बच्चे आईआईटी जेईई जैसे परीक्षाओं में आसानी से सफलता हासिल कर पाएंगे क्योंकि कोटा के ही आईआईटी व एनआईटी के बेहतर शिक्षकों की टीम जमशेदपुर में भी बच्चों का मार्गदर्शन करेगी, कोटा मेन ब्रांच से भी समय समय पर मार्गदर्शन व मॉनीटरिंग किया जाएगा. कोटा के शिक्षकों की टीम बेहतर स्टडी मेटेरियल के साथ मार्गदर्शन करेंगे. बिहार व झारखंड के हर कोने से मेधावी बच्चों को प्लेटफॉर्म देकर उनके मुकाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार व झारखंड के विभिन्न शहरों में शाखाएं खोली जा रहीं हैं. वहीं प्रबन्धक निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि कोटा की हर सुविधाओं के साथ शाखा प्रशासन प्रतिबद्ध है।
सेमिनार में विशेषज्ञों ने बच्चों को दिए सफलता के टिप्स ….
संस्थान के जमशेदपुर शाखा में नामांकन हेतु बीते महीने आयोजित स्कॉलरशिप परिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले आधा दर्जन बच्चों को स्कॉलरशिप चेक प्रदान किया गया. मौके पर मौजूद अतिथियों ने शेफाली, प्रकाश, तेजस आदर्श, शिवम एवं अंश को स्कॉलरशिप चेक प्रदान किया. इसके बाद सेमिनार आयोजित कर हज़ारों स्कूली बच्चों का करियर काउंसलिंग किया, विशेषज्ञों ने बच्चों को आईआईटी व मेडिकल परीक्षाओं में सफलता के गुर भी सिखाए व कई टिप्स दिए तथा उनके सवालों व गुत्थियां सुलझाई. अतिथियों ने बताया कि संस्था में कोटा के नामचीन शिक्षकों के द्वारा आईआईटी व मेडिकल जैसी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करायी जाएगी. वहीं ब्रांच हेड ने जानकारी देते हुए कहा कि वैसे अभ्यर्थी जो दसवीं कक्षा के बाद आईआईटी या मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं वे संस्थान के द्वारा संचालित स्कॉलरशिप परिक्षा में शामिल होकर कोटा के सब्जेक्ट एक्सपर्ट से पढ़ने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान के कार्यालय में पंजीयन फॉर्म भरकर 15 मार्च तक नामांकन करा सकते हैं. मौके पर क्षेत्रीय विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों के अलावे हज़ारों की संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।
Advertisements