जमशेदपुर : जमशेदपुर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रविवार देर रात छापेमारी कर एक व्यक्ति को जुगसलाई से उठाया है. एनआईए की टीम रविवार की देर रात शहर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से जुगसलाई में छापेमारी की. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस ले गई. वहां उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार टीम ने आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर और मानगो थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की है. टीम ने शुक्रवार को भी झारखंड के कई इलाकों में छापेमारी की थी. यह छापेमारी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद की जा रही है।
Advertisements