जमशेदपुर : कोल्हान डीआइजी के निर्देश पर सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर सांपड़ा बस्ती में मंगलवार को आबकारी विभाग की पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. सूचना मिली थी कि सांपड़ा में अवैध महुआ और शराब भट्ठी की चुलायी का काम कराया जाता है. टीम के पहुंचते ही वहां से धंधे में जुड़े कारोबारी फरार हो गये थे।
10 हजार किलोग्राम जावा महुआ किया नष्ट…
छापेमारी के दौरान टीम की ओर से 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया. साथ ही यहां से तैयार 200 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. इस दौरान आबकारी थाने में फरार अभियोजन का एक मामला दर्ज किया गया है।
Advertisements