जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग एक बार फिर विवादों में है. मंगलवार को रांची के एक व्यक्ति से महज पांच घंटे के लिए 5,310 रुपए पार्किंग शुल्क वसूलने का मामला सामने आया है. इतना अधिक शुल्क देखकर व्यक्ति के होश उड़ गए और मौके पर जमकर विवाद हुआ. जानकारी के मुताबिक, रांची निवासी युवक अपनी कार मंगलवार को सुबह 11:40 बजे ड्रॉपिंग लाइन पर खड़ी कर स्टेशन के अंदर चला गया. शाम 4:31 बजे लौटने पर जब उसने अपनी गाड़ी लेनी चाही तो पार्किंग कर्मियों ने उसे 5,310 रुपए का बिल थमा दिया. विवाद के बाद काफी कहासुनी हुई. अंतत: पार्किंग कर्मियों ने 1,000 रुपए लेकर वाहन छोड़ दिया।

































गौरतलब है कि टाटानगर स्टेशन की ड्रॉपिंग लाइन पर पहले 10 मिनट तक कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. इसके बाद हर आधे घंटे पर 500 रुपए शुल्क के साथ जीएसटी वसूला जाता है. यही नियम इस मामले में लागू कर कर्मियों ने 5,310 रुपए का स्लिप काट दिया था। स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों पर अवैध वसूली और यात्रियों से मारपीट के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन से इस अव्यवस्था को नियंत्रित करने और मनमानी शुल्क वसूली पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।



















