जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र की पटमदा पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में आगुईडांगरा निवासी महिला पद्मावती कालिंदी के बयान पर पुलिस ने सुभाष कालिंदी, दीपक कालिंदी, शंकर कालिंदी, शशधर कालिंदी, दीपंकर कालिंदी व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के शुक्रवार को पश्चात 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है. घटना 3 अप्रैल की है।
इस संबंध में पद्मावती कालिंदी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि बीते गुरुवार को गांव के ही सुभाष कालिंदी, दीपक कालिंदी, शंकर कालिंदी, शशधर कालिंदी, दीपंकर कालिंदी व एक अन्य ने मिलकर उनके पति बिरिंची कालिंदी पर जानलेवा हमला करते हुए बुरी तरह से घायल कर दिया।
बीच बचाव में गई मां सरस्वती कालिंदी, पत्नी पद्मावती व बेटी ममता कालिंदी को भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया. इसके बाद सभी आरोपी धमकी देने लगे कि बिरिंची का इलाज कराने या मदद करने के लिए जो भी आगे आएगा उसकी भी पिटाई की जाएगी. बाद में पुलिस की मदद से पति बिरिंची को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में इलाज कराया गया।