जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की देश विरोधी हर उस ताकत के खिलाफ सनातन उत्सव समिति मजबूती के साथ ख़डी है इसके लिए औरंगजेब हो या बाबर किसी के दवाव मे झुकने वाली नहीं है, रहना खाना भारत मे और कार्य भारत विरोधी ऐसा नहीं चलेगा साथ ही बाबर खान जैसे लोगो के ऊपर टिक्का टिपण्णी नहीं करना है क्योकि बाबर खान के ऊपर खुद दंगा भड़काने और चुनाव जैसे म्हापर्व मे इवीएम तोड़ने का भी मामला दर्ज है।
ज़ब भारत के महा पर्व लोकतंत्र जैसे पर्व को भी बाधित करने का प्रयास करने का आरोपी के मुँह से ऐसी बाते शोभा नहीं देती है ऐसे लोगो के मुँह से दंगा भड़काने का आरोप लगाना हास्यसपद है. सनातन उत्सव समित हर समय पर हर किसी को माकूल जबाव देने को तैयार है बशर्ते उसका कार्य देश विरोधी हो या उसमे उसकी संलिप्तता हो।
Advertisements