जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को एमजीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अंसार खान ने बताया मैं मोटरसाइकिल से चांडिल से जमशेदपुर आ रहा था। इसी बीच मिर्चडी के पास रोड पर खून से लथपथ पड़े हुए दो व्यक्तियों को देखा। गाड़ी रोक कर सीधा उन लोगों के पास पहुंचा। लोगों ने बताया यह दोनों लोग स्कूटी से थे किसी गाड़ी ने टक्कर मारकर गाड़ी वाला भाग गया है।
वहां काफी पब्लिक थी। एक का जिसका नाम पीयूष पाल था। उसकी डेथ हो चुका था और दूसरा राहुल गंभीर हालात से तड़प रहा था। लोगों ने बताया 1 घंटे से ऐसे ही तड़प रहा है। मैंने फौरन एंबुलेंस को फोन किया। एम्बुलेंस आने में थोड़ा देर हो रहा था तो ऑटो को देख कर रोका और ऑटो में बिठाकर एमजीएम लेकर आए जिसकी जान को बचाया गया। पता चला यह दोनों लोग जमशेदपुर में एग्जाम देकर वापस चांडिल जा रहे थे। मैं तमाम आवाम पब्लिक से कहना चाहूंगा कभी भी किसी के साथ ऐसी दुर्घटना घट जाती है तो सबसे पहले उसको हॉस्पिटल में पहुंचाएं उसकी जान बचाए। ना कि उसके वीडियो ग्राफर में लगे।
Advertisements