जमशेदपुर : रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है.एसएसपी ने कहा कि जुलूस के दौरान सभी पुलिसकर्मी पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, संबंधित थाना और वरीय अधिकारियों को दें. उन्होंने बताया कि सादे लिवास में पुलिसकर्मी भीड़ में शामिल होकर निगरानी रखेंगे, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.आम नागरिकों से रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गयी हे. साथ ही अखाड़ा समितियों के लिए भी जरूरी निर्देश जारी किये गये हैं।

अफवाहों पर ध्यान न दें. जरूरी सूचना, घटना की सूचना मिलने पर फौरन 100 या 112 पर काॅल करें. जुलूस मार्ग पर के चौक- चौराहों पर स्टैटिक सशस्त्र बल , महिला बल और अन्य फोर्स तेनात रहेंगे. जनता उनसे मदद ले सकती हैं. जिला पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं, इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े. पीसीआर वाहन,थाना मोबाइल या बाइक दस्ता सदैव आपकी सेवा में तैनात रहेगी. आप भी इनका सहयोग करें।
अखाड़ा प्रबंधक अपने वोलिंटियर्स को फोटाेयुक्त पहचान पत्र दें. जुलूस को निर्धारित मार्ग से ही ले जाना सुनिश्चित करें. जुलूस की वीडियोग्राफी जरूर करायें. जुलूस निकलने वाले मार्ग के थाना प्रभारी से संपर्क में रहें. जुलूस के मूवमेंट की सूचना भी संबंधित थाना प्रभारी को देते रहें. सदस्य इस बात का ध्यान रखेंगे कि ऐसा प्रदर्शन न करें जिससे आम लोगों को कोई क्षति पहुंचे. यह सुनिश्वचित करें कि जुलूस के दौरान आपत्तिजनक संगीत न बजाया जाये।