जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र में 25 सितंबर 2025 को हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हिरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल (10-JH0SCG-5975) सहित कुल आठ मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में अनेक मामले दर्ज हैं।

बाईक चोरी की जानकारी सीटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आफताब अली, जिलानी बाग उर्फ जुम्मन, सैयद मोसिन उर्फ विक्की, कादिर खान और मो० आयान उर्फ छोटी वर्षा शामिल हैं। सभी आरोपी पेशेवर मोटरसाइकिल चोर हैं और जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह से जुड़े हुए हैं।आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आफताब अली पर कई थानों में चोरी और वाहन संबंधित अपराध दर्ज हैं। मो० आयान उर्फ छोटी वर्षा और सैयद मोसिन उर्फ विक्की पर भी मोटरसाइकिल चोरी, वाहन चोरी और संबंधित अपराधों में कई मामले दर्ज हैं। मो० कादिर पर भी मानगो थाना में गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है।
पुलिस ने सभी आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड के लिए भेजा है। अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है और उनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हुआ है।



