जमशेदपुर : जमशेदपुर: मऊभंडार बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में बिहार के पूर्णिया जिले से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 45 स्मार्टफोन, 33 अन्य मोबाइल फोन, कई हेडफोन और 25,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा और चोरी गए सामान को बरामद किया।
Advertisements
