जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू निवासी आशीष भगत को गोली मारने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना के महज पांच दिन बाद ही सभी आरोपियों को पुलिस ने नागाडीह फुटबॉल मैदान से राज्य छोड़कर बाहर भागने की योजना बनाते वक्त हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई का खुलासा एसएसपी पीयूष पांडेय ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में बागबेड़ा ग्वाला पट्टी का राहुल यादव उर्फ छोटू, कीताडीह ग्वाला पट्टी साई मंदिर के पास का रंजन कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह उर्फ बाबू, सूरज कुमार दास और शुभम कुमार दास शामिल हैं। सभी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसमें राहुल यादव और विजय शंकर सिंह के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये आरोपी नागाडीह फुटबॉल मैदान में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए बागबेड़ा थानेदार गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में एसआई जेवियर होरो, एएसआई संतोष कुमार और सुनील कुमार यादव ने टीम के साथ छापेमारी कर सभी को धर दबोचा. पुलिस की इस कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गई और इलाके में फिर से शांति बहाल करने की दिशा में अहम सफलता मिली है।
