“बीते कुछ दिनों से कुणाल सारंगी के बारे में राजनीतिक अफ़वाहों से बाजार गरम है इस बीच कुणाल सारंगी ने Facebook पे एक पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है”
पोस्ट में उन्होंने लिखा है – ” कहा खबर चलाने से पहले कम से कम सूचना को वेरिफाई करने का कष्ट करें, अफ़वाहों पे विश्वास ना करें और शांति के साथ अपनी अकल भी लगाएं “
एक और पोस्ट में उन्होंने ने लिखा है कि अगर उनसे वेरिफाई किए बगैर या बिना कोई सबूत के अगर कुछ छापा गया तो वो लीगल नोटिस जारी करवाएंगे दोषियों के खिलाफ।
Advertisements