जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान के तत्वावधान में आगामी 2 जनवरी 2024 से लेकर 10 जनवरी 2024 तक लगातार 9 दिनों तक चलने वाले श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरशोर से जारी है. इस तैयारी को अंतिम रूप देने में बाहर से आए कलाकार और कमिटी के लोग जी जान से दिन रात लगे हुए हैं. श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हर पांच साल में एक बार बड़े ही धूमधाम से आयोजित होता है. यह लगातार चौथी बार आयोजित हो रहा है. अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उर्फ बमभोला सिंह ने बताया कि विश्व की शांति, देश की शांति, समाज और मन की शांति के लिए श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन हर पांच साल के अंतराल में किया जाता है।
Advertisements