जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. इसे लेकर महात्मा गांधी मेमोरियल सोसाइटी के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं बबलू करुवा ने इस घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने बताया कि रविवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को खंडित किया. श्री करुवा ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे के आसपास कुछ अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा को खंडित किया. इसके साथ ही उन लोगों ने बाउंड्री वॉल को भी तोड़ा दिया. यह दूसरी बार ऐसा किया गया है. इसमें उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा किया है. घटना को लेकर सोमवार को परसुडीह थाना में ज्ञापन सौंपते हुए इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।
