जमशेदपुर : लोकआस्था के महापर्व को लेकर डीसी एसएसपी ने दलबल के साथ छठ घाटों का दौरा किया डीसी ने बताया कि छठ घाटों पर गोताखोर तैनात रहेंगे. घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से भीड़ भाड़ वाले छठ घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. खासतौर पर दोमुहानी और साकची के स्वर्णरेखा छठ घाट पर सुरक्षा के लिए ड्रोन लगाए जाएंगे. इसके अलावा अन्य घाटों पर रोशनी की व्यवस्था रहेगी. यह बातें डीसी मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी किशोर कौशल ने कही दोनों अधिकारी साकची के स्वर्णरेखा छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
अधिकारियों ने अन्य छठ घाट का भी निरीक्षण किया. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि छठव्रतधारी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा. नगर निकायों से कहा गया है कि वह अपने-अपने इलाके वाले छठ घाटों पर नदी में डेंजर लेवल को लाल निशान से दर्शाएं. ताकि श्रद्धालु उस दायरे से आगे ना जाए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया की छठ को देखते हुए ट्रैफिक की भी व्यवस्था की जा रही है. ताकि, पर्व वाले दिन परिवहन व्यवस्था पटरी पर बनी रहे. उन्होंने कहा कि छठव्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।