जमशेदपुर : बागुनहातु रोड नंबर 5 बस्तीवासियों ने अपनी मांगो को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री ग्रामसेतु योजनान्तर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत जमशेदपुर के बागुनहातु रोड न0-5 तिलकनगर से लेकर नागांडुगरी तक पुल निर्माण कार्य हो रहा है. इस कार्य को करने के लिए पोकलेन और मिक्सर मशीन का उपयोग लिया जा रहा है।
बस्तीवासियों का आरोप है कि उपयुक्त स्थान में उतना जगह नही होने के कारण ठेकेदार द्वारा बना बनाया अच्छा रोड को काटकर और नाली में मिट्टी डालकर बड़ी-बड़ी गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा बस्तीवासियों को झूठ बोला जा रहा है घरों का दीवाल टूटने की आशंका है और पानी घर में घुसा जा रहा है. ठेकेदार द्वारा नाली जाम करने के कारण नाली का गंदा पानी क्षेत्र घरों घुस जाता है. अधिक बारिश में भी घर में पानी तक घुस जाता है वैसे में बारिश के दिनों में ब्रिज निर्माण से कई बस्तीवासी अपने परिवार के साथ बहुत परेशानी में रह रहे हैं. बस्तीवासियों में उपायुक्त से गुहार लगाते हुए कहा कि पहले नाली का कार्य किया जाए उसके बाद पुल का निर्माण किया जाए।
Advertisements