जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट आफिस रोड गौड़ बस्ती चटाई कॉलोनी निवासी रौशन कुमार 20 वर्षीय बुधवार की शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह वर्कर्स कॉलेज में ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष का छात्र था. घटना के समय बड़ा भाई रोहित कुमार और उसकी मां ममता देवी कोर्ट में टाइपिंग का काम करती है. शाम को रौशन से ट्यूशन पढ़ने आए बच्चों ने दरवाजा खटखटाया तब परिवार वालों को घटना का पता लगा बाद में पड़ोसी के छत से घर के अंदर झांकने पर रौशन को कमरे में फंदे से लटका हुआ देखा. सूचना मिलने पर फॉरेन पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खुदकुशी के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements