जमशेदपुर : लव मैरिज के बाद सिदगोड़ा विद्यापति नगर के बीएसएफ जवान संतोष सिंह ने 7 फरवरी 2021 को बागबेड़ा रामनगर की खुशबू शर्मा से शादी की थी. अब शादी के तीन सालों के बाद उसने पत्नी को घर से निकाल दिया है. शनिवार को रातभर खुशबू अपनी 9 माह की बेटी के साथ टिनप्लेट ससुराल में दरवाजे के बाहर बैठी रही।
प्रताड़ना से तंग आकर कर चुकी है आत्महत्या का प्रयास….
खुशबू के परिवार के सदस्यों का कहना है कि खुशबू ने लव मैरिज के बाद शादी तो कर ली थी, लेकिन उसके बाद से ससुराल के लोग उसे खूब प्रताड़ित करते हैं. उसे आत्महत्या के लिए इतना उकसाया गया कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या तक का प्रयास कर चुकी है।
राजस्थान में पोस्टेड है पति…..
खुशबू का पति संतोष सिंह राजस्थान में पोस्टेड है. पिछले 18 मई से ही वह टिनप्लेट घर पर आया हुआ है. शनिवार को खुशबू ऑफिस से शाम 7 बजे घर लौटी थी, तब उसने घर के बाहर ताला लगा हुआ देखा. इसके बाद ताला दोबारा नहीं खुला. घर के बाहर दरवाजे पर खुशबू 9 माह की बेटी के साथ रातभर बैठी रही।
पति खर्च देने को तैयार नहीं….
खुशबू का कहना है कि पति ही उसे अब नहीं रखना चाहता है. उसकी बातों को भी अनसुनी करता है. ऐसी घड़ी में पति खर्च भी नहीं दे रहा है. मजबूरन उसे काम करना पड़ रहा है. मामला थाने तक पहुंचा है. अब देखना है कि पुलिस मामले में किस तरह का फैसला लेती है।
Advertisements