जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्ना गुप्ता के कार्यालय के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक स्कूटी, बाइक और मारुति सुजुकी कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चश्मदीदों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी और बाइक कुछ दूरी तक घिसटते चले गए।
Advertisements

फिलहाल घायल की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल था और ट्रैफिक कुछ देर के लिए बाधित हो गया था।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

