जमशेदपुर : बारादवारी का एक रिक्शा चालक जिसका नाम सुखराम बिरुवा हैं. वह रिक्शा चलाकर किसी तरह अपना भरण पोषण करता था. लेकिन कुछ दिनों से इस रिक्शा चालक के सामने एक विकट समस्या खड़ी हो गई. रिक्शा चालक सुखराम बिरुवा फेलेरिया जैसे बीमारी से ग्रस्त हो गया. उसके बाद ठंड में आग तापने के दौरान उसके ऊपर जलता हुआ लकड़ी गिर गया था. जिससे उसका पैर बुरी तरह जल चुका था. इसे लेकर सुखराम बिरुवा की समस्या दिन दिन बढ़ती चली गई. और रिक्शा चालक मदद की आस में आस लगाए बस समय काट रहा था. लेकिन कहते हैं. मारने वाले से बचाने वाले का हाथ बड़ा होता है. आज रास्ते से गुजरते हुए समाजसेवी रवि जायसवाल के टीम की नजर इस रिक्शा चालक पर पड़ी तो बिना देर किए उनकी टीम ने इस बात की जानकारी रवि जायसवाल को दी।
उसके बाद रवि जायसवाल ने बिना देर किए उस रिक्शा चालक को अपनी गाड़ी में बैठाकर सीधे टाटा मुख्य अस्पताल ले गए. और उनका इलाज करवाया. इलाज करवाने के बाद रिक्शा चालक सुखराम उराव को नहला धुलाकर सीधे आश्रय गृह ले गए और दवा और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर रिक्शा चालक को समय पर दवाई और भोजन करने का सलाह दिया और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उनके मोबाइल नंबर या उनके टीम के सदस्यों से बेहिचक संपर्क करने का आग्रह किया. और आगे भी भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाया।
Advertisements