जमशेदपुर : जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी रवि जायसवाल ने एक भजन गायिका को इलाज के लिए आर्थिक मदद पहुंचाया है. आगे भी किसी तरह के परेशानी होने पर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है. आपको बताते चले कि जमशेदपुर की भजन गायिका गुरप्रीत कौर भक्ति भजन गायिका है. भजन के प्रोग्राम में वह संबलपुर गई हुई थी. संबलपुर से वापस जमशेदपुर लौटने के दौरान ट्रेन में चढ़ने के दौरान गुरप्रीत कौर का पैर फिसल गया और गुरप्रीत कौर घायल हो गई. उसकी सूचना समाजसेवी रवि जायसवाल को मिली तो रवि जायसवाल ने घायल भजन गायिका को इलाज के लिए सहयोग करते हुए आगे भी पूरा मदद का भरोसा दिया. समाजसेवी रवि जायसवाल को मदद से भजन गायिका का इलाज हो रहा है. श्री जायसवाल ने भजन गायिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. और कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि बहन गुरप्रीत कौर जल्द स्वस्थ होकर अपने भजन गायिकी में फिर से परचम लहराएगी।
Advertisements