जमशेदपुर : करीब 15 वर्षों से शारीरिक रूप से विकलांग रहे रवि शंकर के आर्थिक हालात कुछ ऐसे नहीं थे जिसमें वह अपने लिए एक व्हीलचेयर तक खरीद पाए। एक भयानक बीमारी से जूझ रहे रवि शंकर का ना तो हाथ ढंग से काम कर पाता है और ना ही दोनों पैर, जिस वजह से वो दो कदम चलने का भी हिम्मत नहीं जुटा पाता है। गोलमुरी निवासी रवि शंकर ने कई जगह अपना इलाज कराया लेकिन इस बीमारी से उन्हें निजात नहीं मिला।
ऐसे में उनके लिए व्हीलचेयर ही एकमात्र सहारा था जिसे पाने के लिए उन्होंने काफी लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी लेकिन कहीं बात नहीं बना, ऐसे में जब इस बात की सूचना समाज सेवी रवि जायसवाल को मिली तो उन्होंने रवि शंकर के दर्द को समझा और तुरंत ही उनके लिए व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर डाली। व्हीलचेयर पाकर रविशंकर के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी उन्होंने कहा की रवि भैया मेरे जीवन में एक नई रोशनी लेकर आए हैं और यह व्हीलचेयर आज से मेरे हाथ और पैर है।
वही आज व्हीलचेयर वितरण करने के दौरान रवि जायसवाल ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया और न्यूज़ के माध्यम से यह जानकारी मिली थी की रवि शंकर पिछले 15 वर्षों से काफी कष्ट में ऐसे में मेरा यह छोटा सा प्रयास उनके जीवन में अगर थोड़ी सी भी खुशियां लेकर आए तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा।
Advertisements