जमशेदपुर : साकची स्थित जिला पुलिस अस्पताल अब नए रूप में तैयार हो गया है. करीब 35 लाख रुपये की लागत से किए गए जीर्णोद्धार कार्य के बाद शुक्रवार को जमशेदपुर एसएसपी पीयुष पांडेय और सिटी एसपी शिवाशीष ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. साकची में पुराने जेल की बाउंड्री से सटे और साकची-मानगो टेंपो स्टैंड के पास स्थित जिला पुलिस अस्पताल का नवनिर्मित स्वरूप शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़े इस अस्पताल का नए सिरे से जीर्णोद्धार कर आधुनिक रूप दिया गया है।


उद्घाटन अवसर पर एसएसपी पीयुष पांडेय और सिटी एसपी शिवाशीष ने अस्पताल का निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी और कर्मी भी उपस्थित थे. जिला पुलिस अस्पताल का ऐतिहासिक महत्व है. यह अविभाजित बिहार के दौर में स्थापित दूसरा पुलिस अस्पताल था. पहला रांची पुलिस मुख्यालय परिसर में और दूसरा जमशेदपुर के साकची में. लगभग 70 वर्ष पुराने इस अस्पताल में वर्ष 1998 तक पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए बेड की सुविधा उपलब्ध थी. समय के साथ भवन जीर्ण-शीर्ण होता गया और अस्पताल सेवाएं ठप हो गईं।

अब पुलिस विभाग की पहल पर इसका संपूर्ण नवीनीकरण किया गया है. अस्पताल में रंग-रोगन, मरम्मत, फर्नीचर और बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है ताकि पुलिसकर्मियों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सके. एसएसपी ने इस मौके पर कहा कि पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल को पुनर्जीवित किया गया है. भविष्य में इसमें और चिकित्सा सुविधाएं जोड़ने की योजना है।




