जमशेदपुर : जवाहरनगर के रोड नंम्बर 13 में आज़ाद समाज पार्टी (का०) के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने ज़रूरतमन्दों को ईद मुबारक किट दिया, जिसमें ईद में इस्तेमाल होने वाली ज़रुरत की चीजें दी गई।
उन्होंने बताया कि वह पिछले 10 सालों से हर रमज़ान और ईद के मौके पर ज़रूरतमन्दों को रमज़ान और ईद मुबारक किट देते आ रहे हैं। जवाहरनगर में पार्टी के पदाधिकारीयों के द्वारा ज़रूरतमन्दों की पहचान कर उनके बीच किट बांटा गया।

मौके पर मौजूद झारखंड़ प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने सौगात ए मोदी पर कहा कि केंद्र सरकार पहले मुसलानों पर अत्याचार करती है, उनके नेता मुसलमानो के खिलाफ खुले मंच से नफरत फैलाते हैं, भाजपा शाषित प्रदेश में मुसलमानो की नमाज़ों पर पाबंदी लगाई जा रही है, भारत के संविधान के मौलिक अधिकारों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, इस बीच मोदी जी की यह सौहात जले में नमक छिड़कने जैसा है, मुस्लिम समुदाय को इनके सौगात की ज़रूरत नही है, इन्हें इसका बहिष्कार करना चाहिए।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी ज़िला उपाध्यक्ष फ़ैयाज़ आलम, ज़िला उपाध्यक्ष शमीम अहमद, मुहम्मद अंसार, ज़िला महासचिव राशिद खान, ज़िला सचिव आफताब पठान, सचिव आसिफ, ज़िला महासचिव (सराईकेला खरसावां) मुहम्मद वसीम और अन्य उपस्थित थे।
