जमशेदपुर : सिदगोड़ा के एक दर्जन से ज्यादा लोगों से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने सिदगोड़ा थाना पहुंच कर इस मामले की शिकायत की है. हालांकि देर रात तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. करीब डेढ़ साल में राशि दोगुनी हो जायेगी. इसी झांसा में आकर लोगों ने कर्ज लेकर क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाया था. लेकिन पिछले 18 मई को उन्होंने कंपनी बंद कर दी. अब वे दूसरे कंपनी के नाम से कारोबार कर रहे हैं. सिदगोड़ा थाना पहुंचे संजय कुमार और सपन महतो ने बताया कि हमलोगों के ग्रुप में 15 से 20 लोगों से लगभग दो करोड़ रुपये ठगे गया हैं. शहर में क्रिप्टो करेंसी से हजारों लोग ठगी का शिकार हुए हैं।
सिदगोड़ा थाना प्रभारी बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ लोग क्रिप्टो करेंसी द्वारा ठगी किये जाने की मौखिक शिकायत करने पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने लिखित आवेदन नहीं दिया है. लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जायेगी. ‘शिकायत करने पहुंचे लोगों ने पुलिस को बताया कि रांची के रहने वाले ब्रिज मोहन सिंह दुबई में रहकर क्रिप्टो करेंसी ऐप चलाते हैं. वर्ष 2022 से यह कारोबार किया जा रहा है. जिसमें जमशेदपुर के हजारों लोग जुड़े थे. पिछले ढाई वर्षों से बृजमोहन सिंह यह कारोबार कर रहा था।