जमशेदपुर : मानगो चटाई कॉलोनी में बंद पड़े निर्माणाधीन रविंद्र मालाकार के मकान में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. रविंद्र मालाकार ने चोरी की घटना की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को रविंद्र मालाकार ने बताया कि चटाई कॉलोनी स्थित पुराने मकान मरम्मत का काम चल रहा हैं प्रतिदिन काम समाप्त होने के बाद संध्या बेला ताला बंद कर अपने पुश्तैनी मकान में चले जाते हैं आज सुबह जब वह मकान में काम करने आए तो देखा कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है भीतर प्रवेश करके देखा तो सारे कमरे का ताला टूटा हुआ था मकान में लगा मोटर जिसकी कीमत सात हजार रुपए थी चोर चोरी कर ले गए हैं इसके साथ ही मकान में रखा हुआ बुलेट मोटरसाईकिल को भी चोर चोरी कर ले जानें का भरपुर प्रयास किया लेकिन असफल रहे. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि मानगो में अपराध बेकाबु हो गया हैं जिला प्रशासन को बेकाबु हुए अपराध को काबु में करने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
Advertisements