जमशेदपुर : केबुल कंपनी के अंदर निरंतर बढ़ रही चोरी और फिर अगलगी की घटना से केबुल टाऊन के आम नागरिक भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। केबुल कंपनी के अंदर से उठती धुंआ देख अभी भी आसपास के लोग डर के साए में रातजगा करने को विवश है। उनकी यह विवशता और समस्या देख सभी से मिलकर बातचीत की। समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। चोर उचक्कों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो इस निमित्त प्रयास किए।
साथ ही, आगजनी की घटना से कंपनी के दीवार का एक हिस्सा मुख्य रास्ते में ही धारासायी हो गया था। स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी, इसे जेसीबी भेजकर रास्ते से हटवाया जिससे कि आवागमन सुगम हो। कंपनी के अंदर आग लगने की घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।


