जमशेदपुर : महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से 26 फरवरी की सुबह 5 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री रहेगी. इससे संबंधित आदेश डीसी, एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी की ओर से संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र जारी कर किया गया है. कहा गया है कि 26 फरवरी को सभी तरह के भारी वाहनों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा।
इस बीच यात्री बसों और लंबी रूट की बसों का परिचालन पूर्व की तरह ही होता रहेगा. भारी वाहनों का प्रवेश इस कारण से बंद किया गया है क्योंकि इस बीच किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो जाए. जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमों का पालन करवाएंगे. अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।