जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर में शनिवार-रविवार देर रात 2.30 बजे विवाद के बाद गोली चली. इस घटना में स्थानीय निवासी जितेन प्रमाणिक और सूरज कर्मकार घायल हो गए. इधर, पुलिस ने रविवार सुबह दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का इलाज किया गया. जितेन के कंधे से गोली आर-पार हो गई जबकि सूरज के पैर में गोली लगी है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, दोनों घायल सुबह घायल अवस्था में कदमा थाना पहुंचे और पुलिस को गोली चलने की जानकारी दी. दोनों ने पुलिस को दो खोखा और जिंदा गोली भी सौंपा।
घायलों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अपने परिवार के साथ पार्टी से वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे और अचानक से फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों घायल हो गए. इधर, पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरु कर दी है. मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली है, जिसके बाद दोनों से पूछताछ की जा रही है. दोनों बार-बार बयान बदल रहे है जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।