जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित बारीनगर साबरी चौक पर बारीनगर मोहर्रम कमिटी द्वारा हर साल की भांति इस वर्ष भी ख्वाज़ा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स शरीफ बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अलम शरीफ, गागर शरीफ और लंगर शरीफ का आयोजन किया गया।
मौलाना अश्रफुल्लाह फ़ैज़ी ने मिलाद शरीफ पढ़ाया और उपस्थित लोगों ने लंगर का आनंद उठाया। लंगर आस-पास के घरों में भी बांटा गया, जिससे समाज के लोगों में भाईचारे और एकता की भावना बढ़ी।
सोमवार की रात्रि को फ़िरोज़ फिरदौसी कव्वाल ने भजन और कव्वाली से कार्यक्रम को और रंगीन बनाया। कार्यक्रम का संचालन खलीफा सह उपमुखिया आलमताज़ ने किया। मो शरीफ, जावेद बारी, जुम्मन, सैयद नासिर, सैयद, इमामुल्लाह, आज़ाद और आफ़ताब आलम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अधिवक्ता गुड्डू हैदर, समाजवादी पार्टी के नेता शुभम सिन्हा, शाहिद परवेज और मुखिया छोटा टुडू सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
