जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में आठ दिन पूर्व घटित एक गंभीर घटना को लेकर अब स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार, उस समय थाना प्रभारी फैज़ अहमद थे, और घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज की गई थी।
घटना में तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक व्यक्ति की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है। वह व्यक्ति न तो ठीक से बोल पा रहा है और न ही अपनी आर्थिक स्थिति के कारण उचित इलाज करा पा रहा है।
घटना स्थल पर आज भी क्षतिग्रस्त वाहन वैसे ही पड़े हुए हैं, जैसे कि पुलिस ने अभी तक वहां कोई जांच या कार्रवाई नहीं की हो। ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे मामले को नजरअंदाज किया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि थाना पुलिस अपराधियों से मिली हुई है। उनका दावा है कि अपराधी इलाके में रात के समय हवाई फायरिंग करते हैं और दहशत का माहौल बनाए रखते हैं। ग्रामीणों ने यहां तक आरोप लगाया कि अपराधियों से ‘पाँच लाख रुपये थाने में जाते हैं’, जिसके चलते पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से जिला एसपी को भी लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की जांच शुरू नहीं की गई है।
अब पूरे गाँव के लोग इस अन्याय के खिलाफ लामबंद हो गए हैं और खुलेआम विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
