जमशेदपुर : जमशेदपुर के टीचर्स कॉलोनी निवासी दंपत्ति कई दिनों से डॉक्टर के चक्कर लगाकर परेशान थे. दरअसल उनका 9 वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार मसल डिस्रोफाई से पीड़ित है. यह एक ऐसी समस्या है जिसका इलाज तो संभव है परंतु इलाज का खर्चा इतना ज्यादा है कि अर्णव के पिता जो शिक्षक हैं वह अपने पुत्र का इलाज कर पाने में असमर्थ थे. कई अस्पताल और कई डॉक्टर के चक्कर लगा चुके थे. लेकिन उनको निराशा छोड़कर कुछ हाथ नहीं लगा. आपको बताते चलें कि अर्णव कुमार न ही चल पाता है और ना ही स्कूल जा पाता था. इस समस्या के कारण उसके माता-पिता उसे हाथ पकड़ कर चलाते है. तब वह चल पाता है। यही कारण है कि उसकी शिक्षा भी नहीं हो पा रही है वह स्कूल भी नहीं जा पा रहा है।
अर्णव के पिता
अर्णव के माता-पिता सहायता की आस लेकर जमशेदपुर के युवा समाजसेवी रवि जायसवाल के पास पहुंचे जिन्होंने उन्हें आर्थिक मदद की ओर उस और लोगों से सहयोग करने की अपील की समाजसेवी रवि जायसवाल की मदद से बच्चे का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. बच्चे के पिता ने दिल्ली में बच्चे का इलाज शुरू होने पर श्री जायसवाल के प्रति आभार जताया और कहा की शायद रवि जायसवाल जैसा समाजसेवी मेरे बेटे किए ने खड़ा होता तो मेरे बेटे का इलाज एक सपना जैसा था. मैं हर एक दिन बेटे के तकलीफ से चिंतित था।
लेकिन मेरे बेटे की जिंदगी में समाजसेवी रवि जायसवाल खुशियां भर दी. मेरे बेटे के लिए रवि जायसवाल का मदद और प्रयास जिंदगीभर नहीं भूलूंगा. माता रानी रवि जायसवाल को इस तरह खुशहाल रखें और उनकी जीवन में चार चांद लगा दे।
Advertisements