जमशेदपुर : जमशेदपुर में अब बदमाश चावल आटा तेल भी पिस्टल के बल पर लूट लेने की वारदात को अंजाम देने से चूक नहीं रहे है. यह घटना सिदगोड़ा थाना अंतर्गत क्रॉस रोड नंबर 8 स्थित परी जनरल स्टोर में घटी। घटना के बारे में दुकान के मालकिन मणि केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सबेरे वह दुकान में थी उस समय बरसात हो रही थी तभी साढ़े 8 बजे बाइक पर सवार दो व्यक्ति आए उसमें से एक बाहर खड़ा था।
जबकि दूसरा दुकान में प्रवेश किया और चावल, दाल, तेल और अन्य सामान 5 पांच किलो पैक करवाया, जिसके बाद वह पूरे सामानों की कीमत पूछी और पिस्टल निकालकर सभी पैक किए हुए समान लेकर फरार हो गए।इधर घटना के बाद डरी सहमी मणि ने परिवार वालो को सूचना दी।जिसके बाद सिदगोड़ा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।वही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।
