जमशेदपुर : साकची बाजार स्थित श्रीलेदर्स साकची के द्वारा रिनोवेटेड शो-रूम का शुभारम्भ दिनांक 04 अक्टुबर 2024 को होना निश्चित हुआ है. श्रीलेदर्स के संस्थापक स्व० श्री सुरेश चन्द्र डे एक दुरदर्शी स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के प्रति निष्ठावान व्यक्ति थे जिन्होंने श्रीलेदर्स का पहला शो-रूम 1952 में साकची बाजार शुरूआत की थी। उनके दुरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि आज श्रीलेदर्स न केवल पूरे देश बल्कि देश के बाहर भी सफलतापूर्वक चल रहा है और हजारों-लाखों परिवारों को रोजगार मिला एवं ज्ञात रहे कि आज के समय में श्रीलेदर्स को भारत में एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में जाना जाता है।
स्व० सुरेश चन्द्र डे के तीसरे पुत्र स्व० आशीष डे (भाई) भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके सिद्धांतों को अक्षरशः पालन करते हुए श्रीलेदर्स को एक नई मुकाम तक पहुँचाया है और अब स्व० सुरेश चन्द्र डे के पौत्रद्वय एवं स्व० आशिष डे के दोनों पुत्र शुभाशिष डे एवं सायोन डे भी अपने पूर्वजों द्वारा निर्धारित स्थापित आदर्शों को अपने जीवन में चरितार्थ करने का प्रयास कर रहें हैं और आज इसी का परिणाम है कि श्रीलेदर्स अपने रिनोवेटेड शो-रूम का पूनः उद्घाटन करने जा रहा है।
उक्त जानकारी साकची स्थित होटल।स्मिता में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने इस रिनोवेटेड अत्याधुनिक वातानुकुलित शो-रूम के बारे में कहा कि यह शो-रूम में पहले की अपेक्षा अब यहाँ खरीददारी करना एक सुखद अनुभव होगा। शो-रूम में उपलब्ध उत्पादों की जानकारी देते हुए श्री शुभाशिष डे ने कहा कि दूर्गा पूजा के मद्देनजर लेडिज, जेन्ट्स एवं किड्स के चप्पल, जूते, स्पोर्ट्स शूज, बेल्ट, पर्स, लेडिज हैंड बैग, स्कूल बैग आदि के नये-नये डिजाईनों में उपलब्ध हैं। पहले की अपेक्षा सारे प्रोडक्ट्स के रेंज में काफी बढ़ोत्तरी की गई है।