जमशेदपुर : आर० वी० एस० कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर में चल रहे रोजगार मेले का आज समापन हो गया आज इस मेले के दूसरे एवं अंतिम दिन 25 कंपनियों ने भाग लिया। बी० ओ० पी० टी० के ओ० एस० डी० झारखण्ड के संतोष कुमार ने बताया कि आज जो कंपनियाँ आई हैं वे हैं: टाटा ब्लूस्कोप, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, नेटमोर टेक्नोलॉजी, ओमनी ऑटो लि०, बी० एम० डब्ल्यू लि०, विहाइव डिजाइन, योगिक टेक्नोलॉजीज, दी इंडियन स्टील एण्ड वायर प्रोडक्टस लि०, सुदीशा फाउण्ड्री प्राइवेट, शॉरत ऑटो टेक प्राइवेट लि०, नरसिंह इस्पात, एस० ई० एम० टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लि०, ई० एम० डी० टी०, मेटाल्सा इंडिया एवं युवा शक्ति फाउंडेशन। कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि भारत सरकार का यह प्रयास युवकों के लिए काफी फायदेमंद है। बी० ओ० पी० टी० के सहायक निदेशक के चन्द्रमौली ने कहा कि आर० वी० एस० कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर ने हमें काफी सहयोग किया जिसके कारण यह कार्यक्रम सफल रहा। मेले के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० राजेश कुमार तिवारी एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी डॉ0 विक्रम शर्मा, प्रो० शांति मोइ मंडल, प्रो० अभिलाष घोष, प्रो० दिलिप कुमार हलधर, प्रो० दिपक कुमार, प्रो० शशी प्रकाश, डॉ० रेखा तिवारी, प्रो० अमरनाथ दत्ता, प्रो० पुजा दत्ता, जयमाला सुन्डी, वीनित श्रीवास्तव एवं समस्त आयोजन समिति को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर धन्यवाद दिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
आरवीएस कॉलेज में चल रहें जॉब मेले का हुआ समापन कई कंपनिया हुई शामिल
Advertisements