जमशेदपुर : आजादी के बाद देश में औद्योगिक और आर्थिक विकास के प्रमुख स्तंभकार, एविएशन इंडस्ट्री के जनक ‘भारत रत्न’ जेआरडी टाटा की 118 वीं जयंती तथा एथिक्स मंथ के अवसर पर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस जेडीसी के डीएनआई सब-कमिटी द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक (थीम PoSH ) एवम् एथिक्स क्विज में जीते हुए प्रतिभागियों साथ ही साथ विभागीय एथिक्स चैंपियन बी विजय कुमार को भी अपने कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।
अतिथियों द्वारा एसएनटीआई (वर्तमान में लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट) ट्रेनी जो इस नुक्कड़ नाटक में भाग लिए थे उन्हें भी सर्टिफिकेट तथा गिफ्ट दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अनुराग सक्सैना , चीफ ऑफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहनवाज आलम, वरीय उपाध्यक्ष टाटा वर्कर्स यूनियन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन डीएनआई सब- कमेटी के सदस्या शुभांगी सिंह कर रही थी। स्वागत भाषण जेडीसी चेयरमैन राकेश कुमार सिंह तथा मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापन सब कमेटी के सह संयोजक श्यामसुंदर गोप द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष धन्यवाद विभागीय चीफ मनोज कुमार झा, एमएडी इलेक्ट्रिकल सर्विसेज के हेड उदित कुमार अचार्य, इला सरकार सुशीला देवी, सुमित्रा हांसदा, तथा मौसमी बहरा को दिया गया। इस कार्यक्रम में विभागीय हेड अर्नब चक्रवर्ती, हरेंद्र वर्मा, अरुण कुमार, विकास कुमार, अभ्रनिल घोष, विभागीय कमेटी मेंबर रमेश कुमार सिंह, सरफराज आलम, बृजेश पांडे, एचआर के सीनियर मैनेजर एम. राजेश, डीएनआई कमेटी के सदस्य रुचि कुमारी, शंकु वनीता सुलेखा सिंह, नेहा साव, अमर्त्य सामंता, प्रीति सिंह, ऋषभ सिंह साथ ही साथ फ़ील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल, टी & डी और टेलीकॉम के महिला तथा पुरुष सहकर्मी उपस्थित थे।