जमशेदपुर : सोमवार की सुबह जुस्को कंपनी के द्वारा न्यू सिविल कोर्ट के बगल मैं किशोरी नगर अवैध पानी का कनेक्शन हटाने को लेकर काफी हंगामा हो गया बस्ती के काफी घरो में जुस्को का अवैध कनेक्शन अपने घरों में ले रखा है जिसको काटने के लिए आज जुस्को कंपनी की टीम पहुंची थी मौजूदा जुस्को के अधिकारी प्रभात झा ने बताया कि जमशेदपुर शहर से सभी जगह अवैध पानी के कनेक्शन को हटाया जा रहा है शहरवासी सही तरीके से पानी कनेक्शन के लिए अप्लाई करें और पानी का कनेक्शन को सही तरीके से ले वरना चोरी का कनेक्शन शहर के किसी के घर में पाया गया तो उस घर के मालिक पर पुलिस या कार्रवाई की जाएगी।
Advertisements


Advertisements

Advertisements

Advertisements

