जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत तुरियाबेड़ा निवासी 14 वर्षीय गुलाब सिंह घर की छत पर पतंग उड़ाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया. घटना के बाद वह घर की छत पर ही गिर गया. इधर परिजनों को जानकारी होने पर उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. गुलाब बुरी तरह झुलस गया है. परिजनों ने बताया कि घर की छत के पास से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है. गुलाब घर की छत पर जाकर पतंग उड़ा रहा था. इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. करंट से झुलसने के बाद वह चीखने लगा. चीख सुनकर सभी छत पर पहुंचे तो देखा तो वह छत पर घायल होकर गिरा पड़ा था. उसे तत्काल इलाज के लिए लेकर पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
Advertisements