जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 मसजिद रोड के रहने वाले मो. हसीब की कार में विगत रात किसी ने आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी लोगों को मिलने पर किसी तरह से कार में लगी आग को बुझा दिया गया। हसीब को घटना की जानकारी मिलते ही इसका पूरा आरोप उसने अपने पड़ोस के युवक पर लगाया है। उसपर आरोप है कि इस तरह से मामले में युवक पहले भी जेल जा चुका है। हसीब ने बताया कि वह सोमवार को आजादनगर स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर पर गया हुआ था। लौटते समय उसने दोस्त वसीम के घर के सामने ही कार को रात के 2 बजे खड़ी की थी। कार में आग लगने की जानकारी वसीम की पत्नी को अचानक से लग गयी थी और वह चिल्लाने लगी थी। इस दौरान लोग जाग गये थे और आग पर किसी तरह से काबू पा लिया। इसके बाद हसीब को घटना की जानकारी दी गई। हसीब ने कार में आग लगाने का आरोप पड़ोस के ही सद्दाम पर लगाया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
🔥: KADMA FIRE NEWS : रात में धू-धू कर जला खड़ा कार किसी तरह आग पर पाया गया काबू, कार मालिक ने पड़ोसी पर लगाया आरोप
Advertisements