जमशेदपुर : कमलपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक कपिल देव महतो ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बांसपहाड़ी थाना क्षेत्र के बिदरी गांव में नक्सली मंगल सिंह के घर पर परिजनों के समक्ष इश्तेहार चिपकाया। इस संबंध में कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जमशेदपुर न्यायालय से नक्सली मंगल सिंह उर्फ मंगल के विरुद्ध निर्गत इश्तेहार को ग्रामीणों के बीच डुगडुगी बजवाने के पश्चात चिपकाया गया है और नक्सली को जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए परिजनों को कहा गया है।
पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना कांड सं.- 28/2018, 5 मई 2018 को धारा-147/148/149/353/307 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट तथा 16/17 यूएपीएस एक्ट, 4/5 विस्फोटक अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त मगंल उर्फ मगंल सिंह के विरुद्ध इश्तेहार जारी किया गया है।
