जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा के पास स्थित नरेंद्र नगर हाई स्कूल में टीचर्स डे की मस्ती के दौरान केक और चनाचूर खाकर करीब आधा दर्जन बच्चे बीमार पड़ गये. इन सारे बच्चों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार बच्चों में 14 वर्षीय शेफाली बारी, 14 वर्षीय प्रह्लाद और 13 वर्षीय अनीशा, 11 वर्षीय खुशी महतो और एक सुरभि कुमारी सिंह शामिल है. एक और बच्चा पूरबी कुमारी सिंह को भी लाया जा रहा है. बताया जाता है कि स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों के बीच केक और चनाचूर परोसा गया था।
https://www.facebook.com/share/v/gwbKbWG82kqMgZTn/?mibextid=qi2Omg
बच्चों ने खूब मस्ती की और फिर केक और चनाचूर खाया. इसके बाद एक-एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ती चली गयी. बच्चों को उलटी और दस्त की शिकायत होने लगी. अचानक इस तरह के हालात के बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल बच्चों को पास के अस्पताल ले गए. लेकिन वहां स्थिति काबू में नहीं हुई. इसके बाद बच्चों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सारे बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे है. यह घटना कैसे घटी है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर कैसे बच्चे बीमार पड़े. केक और चनाचूर में आखिर क्या था कि बच्चे एक साथ बीमार पड़ गये।