चांडिल : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब 2 बजे कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमारगोड़ा चांद होटल के पास पशु तस्करी कर ले जा रहे थे एक पिकअप वैन को जब्त किया है. जिसमें 5 पशु लदे थे. जबकि दूसरा पिकअप वैन को लेकर चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने चालक को भी हिरासत में लिया है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कपाली क्षेत्र में पिकअप वाहन (BR003GB-2232) में पशु लदे हैं जो कपाली क्षेत्र प्रवेश कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन जब्त किया. जिसमें 5 पशु लदे थे. पुलिस ने चालक राहुल यादव को भी हिरासत में लिया है और आगे मामले की जांच कर रही है।