जमशेदपुर : पारडीह सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की तरफ से पारडीह स्कूल मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल का खूँटी पूजन किया गया. पंडाल बनने का शुरुआत हो गया है. ये पूजा 1996 से लगातार होती आ रही है और इस बार 29 वा साल है. इस अवसर पर कमिटी के पअध्यक्ष खोगेन महतो, सचिव अमल बनर्जी, कमेटी के सदस्य, प्रवीर पात्र, अरुण गोराई, राकेश दास, पोपिन बनर्जी, राजेश पॉल, राज कुमार चटर्जी, राशु मण्डल, शिबू सिंह जितेन गोराई तथा और भी बहुत सारे बस्तीवासी पूजा मे शामिल हुए।
Advertisements