जमशेदपुर : युवा कीर्तनियों ने प्रति मंगलवार कृष्ण भक्ति के लिए कीर्तन का आयोजन साकची स्थित शीतला मंदिर के प्रांगण में किया है। इन कीर्तनियों ने हरि नाम और राम धुन का ध्यान रखा, हनुमान चालीसा कीर्तन और भजन किया है। युवा, डिजिटल पीढ़ी, वरिष्ठ नागरिक, और महिलाएं सभी से इस कीर्तन में शामिल होने का आह्वान किया गया है। इस कीर्तन के माध्यम से उन्हें अपने जीवन में भक्ति की नई राह और साधना की शक्ति मिलेगी।
यह कार्यक्रम का आयोजक स्वर्गीय महंत बलदेव दास बाजपेयी के पोते और पंडित राजू बाजपेयी के पुत्र अभिषेक बाजपेयी हैं, जिन्हें उनके भाइयों मनोज, ऋतेश, अमन बाजपेयी, शौरोदिंदु बिस्वास, सारंग प्रभु, आनंद प्रभु, सुमित प्रभु और अन्यों का समर्थन मिला है। इस कीर्तन में चैतन्य महाप्रभु का उद्देश्य है, जो कीर्तन के माध्यम से भगवान के नाम का ध्यान करने और उसकी भक्ति में लीन होने की शिक्षा देते थे।
इस कीर्तन के माध्यम से नई पीढ़ी को आध्यात्मिकता और भक्ति के महत्व को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां के प्रतिभागी इस कीर्तन को अपने जीवन में स्थायी रूप से समाहित करके आनंद और शांति का अनुभव करेंगे। आइए, हर मंगलवार इस आनंदमय कीर्तन में शामिल होकर अपने जीवन को साधना और भक्ति के उज्जवल पथ पर ले चलें।
Advertisements