जमशेदपुर : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव बंटी उपाध्याय ने फिर एक बार कोल्हान प्रमण्डल की पूर्व सिएफ एवं जमशेदपुर की डीएफओ के द्वारा उनके चार वर्षो के कार्यकाल पर सवालिया निशान खड़ा किया है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में सभी वनरक्षी का अनियमितता एवं भेदभावपूर्ण तरीके से स्थानतरण तो किया ही गया साथ ही उन्होंने प्रभारी वनपाल बनाने में भी अपने पद का दुरूपयोग किया गया, स्थानांतरंन एवं पदस्थापन में कुछ वनरक्षी एवं वनपाल पर इनकी विशेष कृपा रही और इनके कार्यक्षेत्र में ही अधिकांस विभागीय कार्य जिनमे करोडो का निर्माणधीन पार्क एवं अन्य विभागीय कार्य हो रहे है।
जबकी अन्य 80 % वनरक्षीयों को इनकी तुलना में नगन्य विभागीय कार्य दिया गया था। नाम नही बताने के शर्त पर विभाग के दबे कुचले एवं शोषित कर्मचारियों ने मुझसे मुलाकात कर अपनी पीड़ा के बारे में बताया एवं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रमाण के साथ साझा किया जिससे यह पता चला की पूर्व के डीएफओ के साथ अन्य पदाधिकार्यों की भी संलिप्तता है और सभी मिलकर सरकारी धन का दुरूपयोग कर रहे है। वैसे पदाधिकारी जो कई वर्षों से जमशेदपुर वन क्षेत्र में जमे हुए है और सरकारी धन का दुरूपयोग कर रहे है उनके स्थांतरण एवं उनके कार्यक्षेत्र में कराए जा रहे कार्यों के जाँच को लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करने की बात कही है।
Advertisements