जमशेदपुर : लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ ने गुरुवार 30 नवंबर को स्कूल वैन और ऑटो में बच्चों को ठूंस ठूंस कर फर्राटा भरते स्कूल वैन और ऑटो की खबर को प्रमुखता से उठाया था. ठीक उसके कुछ की घंटो बाद यानी शुक्रवार को आदित्यपुर खरकई ब्रिज के पास इसका असर दिखता नजर आया. जहां एसडीएम पारूल सिंह तथा डीएसपी चंदन वत्स ने बच्चों को स्कूल पहुंचाने वाली स्कूल वैन पर कार्रवाई की जमशेदपुर से आदित्यपुर की तरफ जा रही एक स्कूल वैन में छोटे बड़े 18 बच्चे सवार थे।
30 नवंबर को पब्लिश खबर
EXCLUSIVE : जरा संभलकर ऑटो में जरूरत से ज्यादा स्कूली नौनिहालों को ठूंस-ठूंस कर सड़क पर बैखौफ फर्राटा भर रहें हैं… ऑटो चालक… देखें VIDEO 📸
जिसको देखते ही डीएसपी ने वाहन को जब्त करने का निर्देश दिया. जांच के दौरान डीएसपी ने वाहन चालक से उसके मालिक का नम्बर मांगा जिसे वह देने में असमर्थ रहा. डीएसपी ने वाहन चालक का मोबाईल जब्त कर वाहन चालक को बच्चों को उनके घर छोड़ गाड़ी थाने में लगाने का निर्देश दिया. डीएसपी ने कहा कि स्कूल वैन में इस तरह से ठूंस ठूंस कर बच्चो को ले जाया जा रहा था. जिसपर कार्रवाई की गयी है. वहीं उन्होने कहा कि इस तरह के वाहनों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर प्रशासन के लोग मौजूद थे।
Advertisements